डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही सऊदी अरब पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ, क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, आखिर मुनीर को किस बात का है डर?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Army Chief in Saudi Arab : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर अचानक सऊदी अरब पहुंचे जहां उन्‍होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. पाकिस्तान आर्मी चीफ और प्रिंस काउन के इस मुलाकात को काफी खुफिया बताया जा रहा है, क्‍योंकि आर्मी चीफ के इस यात्रा का पहले से कोई ऐलान नहीं किया गया था.

असीम मुनीर के इस खुफिया मुलाकात की जानकारी उस वक्‍त हुई जब सऊदी अरब ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान के साथ सैन्य और रक्षा संबंधों को मजबूत करने को लेकर हुए चर्चा की जानकारी दी. आर्मी चीफ के आर्मी चीफ के इस तरह के यात्रा को पाकिस्तानी विश्लेषकों ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के वापसी का डर बताया है.

पाकिस्तानी विश्लेषकों ने कहा…

उनका कहना है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही पाकिस्तानी आर्मी के चीफ असीम मुनीर तुरंत सऊदी अरब की यात्रा पर निकल गए. हालांकि पाकिस्‍तान के लाखों लोग भी ट्रंप के जीत की मन्नतें मांग रहे थे. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफी करीबी माने जाते हैं. लेकिन साल 2019 में पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर और इमरान खान के बीच तनाव काफी ज्यादा हो गया और यही वजह है कि पाक आर्मी चीफ की चिंताए बढ़ी हुई है.

पाक सरकार पर सेना का दबदबा

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नेता इमरान खान इस समय जेल में हैं. ऐसे में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का सत्ता में वापसी इमरान समर्थकों को यह उम्मीद दे रही है कि अब उनके नेता जेल से बाहर आ जाएंगे. जबकि पाकिस्तानी आर्मी चीफ इमरान खान को अभी जेल में हीं रखना चाहते हैं. वर्तमान में पाकिस्‍तानी सेना का सरकार पर काफी दबदबा है. अभी हाल ही में उन्‍होंने शहबाज सरकार पर दबाव डालकर संविधान संशोधन कराया. इसके साथ ही कार्यकाल साल 2027 तक बढ़वा लिया है.

यह भी पढ़ेंः-World Hottest Year: वर्ष 2024 बनाएगा सबसे गर्म साल का रिकॉर्ड, क्लाइमेट एजेंसी दुनियाभर को किया अलर्ट

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This