श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने कुछ दिन पहले श्रीनगर की संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकवादी श्रीनगर शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मालूम हो कि बीते 3 नवंबर को श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड हमला हुआ था. इस हमले में 12 लोग घायल हो गए थे. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी.
#WATCH | Srinagar, J&K: Police have detained 3 Lashkar-e-Taiba terrorists, identified as Osama Yasin Sheikh, Umar Fayaz Sheikh and Afnan Mansoor Sheikh, in connection with the grenade attack in Srinagar on November 3. 12 civilians were injured in this attack. https://t.co/SSnwbW1LGb pic.twitter.com/Phkl7Rlnll
— ANI (@ANI) November 8, 2024
इसी क्रम में पुलिस ने मामले से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए आतंकवादियों की पहचान ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है. पुलिस आगे की जांच जारी रखते हुए आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
कश्मीर के आईजीपी वीके बर्डी ने कहा कि इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए थे. हमने इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.उन्होंने कहा कि ओसामा यासीन शेख और अफनान मंसूर शेख ने शांति और सामान्य गतिविधियों को बाधित करने के इरादे से ग्रेनेड फेंका था. आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.