मुरादाबाद में गरजे CM योगी: जिस गाड़ी में दिखे सपा का झंडा, वह होगा गुंडा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुरादाबादः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने सपा पर गुंडाराज को बढ़ावा देने और अपराधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया. भदासना गांव में आयोजित सभा में सीएम योगी ने कहा कि जिस गाड़ी में दिखे सपा का झंडा-वह होगा गुंडा. उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच यह धारणा बन गई है कि जहां दिखे सपाई- वहां बेटियां घबराई.

अपराधियों का संरक्षण और सपा का असली चेहरा
सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर किसी को सपा का असली चेहरा देखना है तो अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं को देखें. जहां सपा के नेताओं ने महिलाओं के साथ गलत हरकत की. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का घोषित पदाधिकारी तक बेटियों के साथ अनुचित व्यवहार करता है.

नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा’
मुख्यमंत्री योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश में कानून का राज है. सीएमने कहा कि नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य में बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया. सरकारी नौकरियों से लेकर मकान, गैस सिलिंडर, राशन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं.

सीएम ने किया मुरादाबाद के ब्रास उद्योग का उल्लेख
सीएम योगी ने मुरादाबाद के ब्रास उद्योग के विकास का भी उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 से पहले यह उद्योग ठप था, लेकिन अब इसका कारोबार 16 से 18 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद का ब्रास उद्योग प्रदेश की शान है, जिसका सामान अब विदेशों में भी जाता है.

सीएम ने कुंदरकी उपचुनाव को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और जनता से भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत देशभर में विकास कार्य किए गए हैं.

गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में होने लगता है दर्द
मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईद का चांद न दिखने पर अगले दिन छुट्टी हो जाती है, लेकिन गंगा स्नान के लिए छुट्टी घोषित होने पर सपा के नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है.

उन्होंने कहा कि सपा हर अच्छे काम का विरोध करती है. उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वर्गों का सम्मान करते हुए 13 के बजाय 20 नवंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है. सीएम योगी ने कहा कि राज्य में किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा.

हर समुदाय को अपने त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता मिलेगी. होली, दिवाली की तरह ईद और क्रिसमस भी धूमधाम से मनाई जाएगी. साथ ही, सीएम ने सपा और कांग्रेस के बीच संबंधों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों के बीच “तलाक” हो रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने सपा से कहा है कि अपनी “हद में रहें” और यूपी से बाहर न निकलें.

सीएम ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम योगी ने पार्टी के प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में बैठक की. इसमें चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This