भारत ने पाक के मंसूबों पर फेरा पानी! UN में पाकिस्तान के प्रस्ताव के खिलाफ किया वोट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Conventional Arms Control Resolution: संयुक्त राष्ट्र में  क्षेत्रीय और उपक्षेत्रीय स्तरों पर पारंपरिक हथियार नियंत्रण पर पाकिस्तान के प्रस्ताव पर मतदान किया गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति में पाकिस्तान और सीरिया के प्रस्ताव को रिकॉर्ड वोटों से स्वीकार किया गया, जिसमें पाकिस्‍तान के प्रस्‍ताव के पक्ष 179 सदस्यों ने वोट किया. इस वोटिंग में इजरायल भाग नहीं लिया वही, भारत इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने वाला एकमात्र देश रहा.

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, यूएन महासभा की प्रथम समिति निरस्त्रीकरण, वैश्विक चुनौतियों और शांति के लिए खतरों से निपटती है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को प्रभावित करते हैं. ऐसे में पाकिस्‍तान के प्रस्ताव में “क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में पारंपरिक हथियार नियंत्रण की महत्वपूर्ण भूमिका” को मान्यता दी गई है.

प्रस्ताव में इस बात पर दिया गया जोर

पड़ोसी देश के प्रस्ताव में कहा गया कि पारंपरिक हथियार नियंत्रण को मुख्य रूप से क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय संदर्भों में आगे बढ़ाये जाने के बात पर विश्‍वास किया गया है. क्योंकि शीत युद्ध के बाद के युग में शांति और सुरक्षा के लिए अधिकतर खतरे मुख्य रूप से उसी क्षेत्र या उप-क्षेत्र में स्थित राज्यों के बीच पैदा होते हैं.

इसके अलावा, विश्व के अलग-अलग क्षेत्रों में इस संबंध में की गई पहलों, विशेष तौर पर अनेक लैटिन अमेरिकी देशों के बीच विचार-विमर्श और दक्षिण एशिया के संदर्भ में पारंपरिक हथियार नियंत्रण के लिए किए गए प्रस्तावों पर विशेष रुचि के साथ ध्यान दिया गया है, साथ ही इस विषय के संदर्भ में क्षेत्रीय सुरक्षा में पारंपरिक हथियार नियंत्रण की प्रासंगिकता और महत्व को भी मान्यता दी गई है.

इन मुद्दों का बढ़ावा देने की विशेष जिम्‍मेदारी

प्रस्ताव में आगे सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्यों और बड़ी सैन्य क्षमता वाले राज्यों की क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए ऐसे समझौतों को बढ़ावा देने में विशेष जिम्मेदारी मानी गई है, साथ ही क्षेत्रीय और उपक्षेत्रीय स्तरों पर पारंपरिक हथियारों के नियंत्रण से जुड़े मुद्दों पर तत्काल विचार करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढें:-एम्सटर्डम में फुटबाल प्रशंसक यहूदियों पर हिंसक हमला, कई घायल; 60 से अधिक गिरफ्तार

 

Latest News

Donald Trump से पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने कर दी बड़ी मांग!

डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों का भी मानना है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन इमरान खान को पाकिस्तान के...

More Articles Like This