यूपी के संभल जिले में ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम परिसर में गुरुवार (7 नवंबर) से 108 कुंडीय शिलादान महायज्ञ के बाद कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 8 नवंबर को कल्कि धाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, महान कवि डॉ. कुमार विश्वास की उपस्थिति में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज ने भारत के यशस्वी और ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का संदेश वाचन किया.
देशभर से लोग महायज्ञ में हुए शामिल
बता दें, महोत्सव के पहले दिन सुबह सर्वाथसिद्धि महायज्ञ में भक्तों ने धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ आहुतियां दीं. विभिन्न गांवों के लोगों के साथ देशभर लोग महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे. वहीं, श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामना पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा कि श्री कल्कि धाम के निर्माणार्थ होने वाली समस्त तैयारियों के पूर्ण होने के बारे में जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई. श्री कल्कि धाम के निर्माण के लिए 108 कुंडीय शिलादान महायज्ञ में हिस्सा ले रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं.
राघवेंद्र “सरकार”
के ध्वज वाहक साहित्य के शिखर,
कलियुग के महान कवि आदरणीय @DrKumarVishwas जी की उपस्थिति में भारत के यशस्वी और ओजस्वी प्रधान मंत्री आदरणीय @narendramodi जी का संदेश वाचन करते हुए पूज्य पाद जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर@AvdheshanandG महाराज.@PMOIndia pic.twitter.com/ROLJCmE1Wl— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 8, 2024