डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों का भी मानना है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाने में ‘शामिल’ थे. उक्त बाते पाकिस्तान के पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से पीटीआई के संस्थापक इमरान खान को सत्ता से बाहर किए जाने की व्यक्तिगत रूप से जांच करने की अपील करते हुए कही.
एआरवाई न्यूज के अनुसार, चौधरी ने डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान के बीच ‘समानता’ का हवाला देते हुए कहा, अमेरिका के भावी राष्ट्रपति को भी ‘पाकिस्तान में इमरान खान के समान ही फर्जी मामलों’ का सामना करना पड़ा. फवाद चौधरी ने कहा, 2024 के अमेरिकी चुनाव में जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया गया, लेकिन पाकिस्तान के आम चुनावों में राष्ट्र के जनादेश की ‘अवहेलना’ की गई.