BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे PM मोदी, जन्मदिन की दी बधाई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lal Krishna Advani Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 09 नवम्बर को पूर्व डिप्टी पीएम और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. सोशल मीडिया मंच पर इसका एक फोटो भी पीएम मोदी ने शेयर किया है. फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं और साथ ही उनका हालचाल ले रहे हैं. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी ने ही राम मंदिर के लिए आंदोलन शुरू किया था और पूरे देश में इसके लिए रथयात्रा निकाली थी.

पीएम मोदी ने दी बधाई

शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.”

एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने इससे पहले एक्स पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस साल का यह जन्मदिन और भी खास है, क्योंकि उन्हें देश की सेवा के लिए ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया है.

वह हमारे देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपना जीवन भारत के विकास के लिए समर्पित किया है. उनकी समझ और ज्ञान को हमेशा आदर मिला है. मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य मिला है. मैं उनके स्वस्थ और लंबी आयु की कामना करता हूं.”

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This