Israel-Hamas war: कतर ने हमास के नेताओं को एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल, हाल ही में अमेरिका के अनुरोध पर कतर ने अपने देश से हमास के नेताओं को बाहर निकलने का अल्टीमेटम जारी किया है. बता दें कि वर्तमान में हमास के कई नेता कतर की राजधानी दोहा में रहते हैं.
बता दें कि इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों ने अपने कतर के समकक्षों को लगभग दो सप्ताह पहले ही जानकारी दी थी कि उन्हें अपनी राजधानी में हमास को शरण देना बंद करना होगा.
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने दी जानकरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के इस अनुरोध पर कतर सहमत हो गया है. ऐसे में उसने करीब एक सप्ताह पहले हमास नेताओं को देश छोड़ने के लिए कह दिया है. वहीं, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि हमास एक आतंकवादी समूह है, जिसने अमेरिका के नागरिकों की हत्याएं की है साथ ही उन्हें बंधक भी बनाया है. इतना ही नहीं, बंधकों को रिहा करने के प्रस्ताव को भी बार-बार अस्वीकार किया है. ऐसे में इसके नेताओं का अब किसी भी अमेरिकी साझेदार देशों में स्वागत नहीं किया जाना चाहिए.”
निष्कासन की धमकी का लाभ उठाए
अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायल के साथ युद्ध के समय अपने और बंधकों को वापस लाने के लिए बातचीत के दौरान कतर से कहा है कि उसे हमास के साथ अपनी बातचीत में निष्कासन की धमकी का लाभ उठाना चाहिए. अमेरिका ने ये बात उस वक्त कहीं थी जब हाल में ही अमेरिकी-इजरायली बंधक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन की मौत और हमास द्वारा एक और युद्धविराम प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया.
तुर्की जा सकते हैं हमास के नेता
हमास के नेता कतर से कब निर्वासित किएं जाएंगे और इसके बाद वो कहां जाएंगे इस बात को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. हालांकि माना जा रहा है कि कतर को छोड़ने के बाद हमास नेता तुर्कि जा सकते है. ऐसे में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि हमास को देश छोड़ने के लिए अधिक समय नहीं दिया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी कतर से कहा था कि वह हमास को चेतावनी दे कि अगर वो गाजा में युद्ध रोकने के लिए सहमत नहीं हुआ, तो उन्हें दोहा से बाहर निकाला जा सकता है.
इसे भी पढें:-Netherlands: पीएम शूफ ने की एम्स्टर्डम में इस्राइली फुटबॉल प्रशंसकों पर हुए हमले की निंदा, जानिए क्या कहा…