BSE-NSE का सर्कुलर जारी, 15 और 20 नवंबर को शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BSE-NSE circular: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्‍स बीएसई और एनएसई ने निवेशकों के लिए बेहद जरूरी सूचना जारी की है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) ने इस मामले में अलग-अलग सर्कुलर जारी किया है.

बीएसई और एनएसई ने शेयर बाजार निवेशकों के लिए सूचना जारी करते हुए अपने-अपने सर्कुलर में कहा है कि बुधवार, 20 नवंबर को शेयर बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा. किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा. जारी सर्कुलर के अनुसार, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को बाजार बंद करने का ऐलान किया गया है.

20 नवंबर को नहीं होगा कारोबार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार, 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. स्‍टॉक मार्केट ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में वोटरों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ये फैसला किया है। बीएसई-एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि 20 नवंबर को बाजार बंद होने के कारण इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा.

इस दिन भी बंद रहेगा शेयर बाजार

जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते शुक्रवार, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इस दिन भी किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा. बीएसई और एनएसई ने गुरुनानक जयंती की छुट्टी की भी सूचना शेयर की है. गुरुनानक जयंती के अवसर पर भी घरेलू शेयर बाजार में किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा.

इस दिन जारी होंगे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे

बताते चलें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली मतदान के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र की 288 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) सहित अन्य पार्टियों वाला संगठन महायुति का सीधा मुकाबला शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के महा विकास अघाड़ी संगठन से है.

ये भी पढ़ें :- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, दो गंभीर

 

Latest News

Jharkhand Election 2024: सीएम योगी आज झारखण्ड के दौरे पर, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Jharkhand Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 नवम्बर) को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनाव...

More Articles Like This