ईरान ने रचा था डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश! FBI ने किया बड़ा खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. देश में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप पर कई हमले हुए, जिसका खुलासा करते हुए अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक ईरानी नागरिक पर आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव से पहले ट्रंप की हत्‍या की साजिश में ईरान द्वारा उस व्‍य‍क्ति का इस्‍तेमाल किया गया था.

हमले मामले में 2 लोग गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के हत्‍या के साजिश में शामिल ईरानी शख्स का नाम फरहाद शकेरी है, जिसकी उम्र करीब 51 साल है. ट्रंप पर हुए हमले को लेकर एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि ये हरकत ईरान के निरंतर बेशर्म प्रयासों को उजागर करता है. हालांकि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें एक अमेरिकी पत्रकार भी शामिल है.

ईरान बना रहा अमेरिकी नागरिको को निशाना

वहीं, अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड ने कहा कि दुनिया में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ईरान जितना गंभीर खतरा पैदा करते हैं. उन्‍होंने कहा कि ईरान द्वारा निर्देशित अभिनेता अमेरिकी धरती और विदेशों में निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप समेत हमारे नागरिकों को निशाना बनाना जारी रखते हैं, जिसे रोकना होगा.

अमेरिका से बदला लेना चाहता है ईरान

वहीं, न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी डेमियन विलियम्स का कहना है कि ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) क्यूड्स फोर्स (आईआरजीसी-क्यूएफ) के तत्कालीन कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बना रहा है. बता दें कि ईरान का ये कमांडर अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.

14 साल जेल की सजा काट चुका है शकेरी  

बताया जा रहा है कि शकेरी एक आईआरजीसी की संपत्ति है, जो एक बच्चे के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बसा था और डकैती की सजा के लिए 14 साल की जेल की सजा काटने के बाद 2008 में या उसके आसपास उसे निर्वासित कर दिया गया था. हालाकि गिरफ्तारी के बाद फरजाद शकरी ने FBI को बताया कि उसने न ही ट्रंप की हत्या की योजना बनाई थी और न ही उसने इसे लागू करने को कोई कोशिश की. लेकिन चुनाव के समाप्‍त होते ही इसका खुलासा हो गया.

इसे भी पढें:-अब समाप्त होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने को तैयार हुए पुतिन

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This