Singapore सरकार ने Tata Group से मिलाया हाथ, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा भारत

सिंगापुर सरकार सेमीकंडक्टर डेवलप करने के ल‍िए टाटा ग्रुप के साथ पार्टनरश‍िप करने के ल‍िए बातचीत कर रही है.

कानून और गृह मामलों के मंत्री के शणमुगम के नेतृत्व में सिंगापुर सरकार के सीन‍ियर अधिकारियों ने इस हफ्ते ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से सेमीकंडक्टर पर चर्चा की.

आकार में काफी छोटा होने के बावजूद सिंगापुर में 25 फाउंड्री और मजबूत सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन है.

भारत उनकी आपूर्ति को सुरक्षित करना चाहता है. इससे कार से लेकर टेलीकॉम तक सभी उपकरणों में किया जाता है.

हाल हुई भारत-सिंगापुर कैब‍िनेट लेवल की राउंट टेबल मीट‍िंग के दौरान सेमीकंडक्टर इंडस्‍ट्री चर्चा का प्रमुख विषय रहा.

शणमुगम ने कहा, 'अगर टाटा ग्रुप चाहें, तो दुनिया में किसी के साथ भी व्यापार कर सकते हैं. लेकिन मुझे उम्‍मीद है क‍ि वे सिंगापुर को प्रमुख साझेदार के रूप में चुनेंगे.

आपको बता दें स‍िंगापुर इंटरनेशनल सेमीकंडक्टर इंडस्‍ट्री में द‍िग्‍गज ख‍िलाड़ी हैं. उन्‍होंने कहा, स‍िंगापुर ऐसा देश है जहां टाटा ग्रुप का 50 साल से भी ज्‍यादा का लंबा इतिहास रहा है.

सिंगापुर या वहां स्थित यून‍िट की ग्‍लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर तैयार करने में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.