इंडोनेशिया में फटा भयानक ज्वालामुखी, चार दिन बाद भी उगल रहा 10 किलोमीटर ऊंचा लावा-राख

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia: इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी भीषण विस्फोट के साथ फटा है, जिससे 10 किलोमीटर की ऊंचाई तक लावा-राख का उत्सर्जन हो रहा है. ऐसे में आम जनता को ज्‍वालामुखी के आसपास जाने के लिए मना किया गया है. हालांकि अब तक इस घटना में कुल 9 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं, इस विस्‍फोट से लोगों में दहशत का माहौल है. क्‍योंकि अब तक यह ज्‍वालामुखी कई मीटर ऊंचाई तक लावा-राख उगल रहा है.

बता दें कि माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी इंडोनेशिया के 120 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, जो 280 मिलियन लोगों का एक द्वीपसमूह है. चार नवंबर माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में हुए इस विस्फोट से अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी कई घायलों का अस्‍पताल में इलाज जारी है.

दोबारा भी हो सकता है विस्‍फोट

फिलहाल ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत के फ्लोरेस द्वीप पर हुए इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से इसकी गतिविधियां बढ़ रही हैं, क्‍योंकि आने वाले समय में यहा फिर से  ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है. हालांकि इस खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने यहां के लोगों को सतर्क कर दिया.

8 किलोमीटर दूर जाकर गिरा क्रेटर

सोमवार को फटें इस ज्वालामुखी की भयावहता का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि इससे निकले क्रेटर 8 किलोमीटर दूर तक जाकर गिरे. ‘सेंटर फॉर वॉलकेनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन’ के प्रमुख हादी विजया ने बताया कि ज्वालामुखी में से शुक्रवार को 10 किलोमीटर (6.2 मील) ऊंचा लावा निकला. ज्वालामुखी से निकले पदार्थ क्रेटर से 8 किलोमीटर दूर तक उछले. इसमें सुलगते हुए पत्थर, लावा तथा छोटी-छोटी गर्म बजरी और राख भी शामिल थी.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान सरकार ने किया ‘लॉकडाउन’ का ऐलान, मुल्तान में AQI पहुंचा 2000 के पार; लोगों का हाल हुआ बेहाल

Latest News

शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली

Varanasi: देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा।...

More Articles Like This