भारत में साम्राज्य के विस्तार में लगी Apple कंपनी, पहली रिसर्च और डेवलपमेंट सहायक कंपनी की स्थापित

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Apple Operations India: दुनिया के सबसे मशहूर स्‍मार्टफोन यानी iPhone बनाने वाली कंपनी एपल भारत में अपने साम्राज्य का विस्तार करने में लगी है. पहले एपल ने भारत में आईफोन बेचने शुरू किए. इसके बाद अपने और प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. फिर एपल की असेंबलिंग लाइन शुरू की और एपल के एक्सक्लूसिव स्टोर भी खोले.

अब एपल कंपनी भारत में एक और बड़ा काम करने जा रही है. एपल ने अब भारत में अपनी एक अलग सहायक कंपनी की शुरुआत की है. ये कंपनी भारत में एपल के नए प्रोडक्ट्स पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट करने का काम करेगी. इतना ही नहीं ये कंपनी प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग और टेस्टिंग भी करेगी.

खुलेगी एपल की ये नई कंपनी

अमेरिका की एपल इंक ने अब भारत में अपनी एक 100% हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी ‘एपल ऑपरेशंस इंडिया’ बनाई है. ये कंपनी इंजीनियरिंग इक्विमेंट, लीजिंग, हार्डवेयर डेवलपमेंट के लिए इंजीनियर्स की भर्ती और ग्रुप की कंपनियों के फेलियर एनालिसिस का काम करेगी. एपल ने इस कंपनी के गठन के लिए एक लेटर ऑफ कंफर्ट दिया है. एपल ऑपरेशंस इंडिया ने पिछले सप्‍ताह ही कंपनी रजिस्ट्रार को इसकी जानकारी दी है. हालांकि एपल ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कहा है.

भारत R&D सेंटर वाला विश्‍व में 5वां देश

अमेरिकी कंपनी एपल पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है, लेकिन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कुछ ही देशों में स्‍थापित है. अभी अमेरिका, चीन, इस्राइल और जर्मनी में ही कंपनी आरएंडडी सेंटर हैं. ये पहली बार है जब एपल ने भारत में अपनी एक डायरेक्ट सब्सिडियरी कंपनी बनाई है. वहीं ये कंपनी का भारत में पहला आरएंडडी सेंटर भी है. पहले से ही एपल अपनी लाइसेंसी कंपनियों के माध्यम से भारत में असेंबलिंग यूनिट चला रही है. वहीं कंपनी का दो स्‍टोर भी भारत में है. भारत में एपल की सेल्स और मार्केटिंग देखने वाली ‘एपल इंडिया’ वास्‍तव में उसके यूरोपीय ऑपरेशंस का हिस्सा है. इसे एपल की आयरलैंड आधारित कंपनी संभालती है.

ये भी पढ़ें :- झूठे बयानों से नहीं बदलेंगे तथ्य…UN में भारत ने पाकिस्तान को जमकर सुनाई खरी-खोटी

 

Latest News

UP By-election 2024 Result Live: यूपी की सभी 9 सीटों पर काउंटिंग शुरू, देखें लाइव…

UP Byelection Result 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. 20 नवंबर को मतदान किया गया. आज...

More Articles Like This