उत्तर कोरिया ने GPS से की छेड़छाड़, आसमान में ही थम गए दक्षिण कोरिया के दर्जनों विमान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: उत्तर कोरिया लगातार किसी न किसी तरह से ने दक्षिण कोरिया को परेशान करने में जुटा हुआ है. इसी बीच दक्षिण कोरियाई सेना ने उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया है कि उसने जीपीस में छेड़छाड़ कर उनके विमानों की उड़ानों को बाधित कर दिया.  दक्षिण कोरिया के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग की सेना ने साउथ कोरिया पर साइबर अटैक किया है. दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से शनिवार को लगातार दूसरे दिन सीमावर्ती क्षेत्रों से जीपीएस संकेतों से छेड़छाड़ करने की वजह से बड़ी संख्या में उड़ानें और जहाज संचालन प्रभावित हुए.

जीपीएस संकेतों में छेड़छाड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन द्वारा अपने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने और इलेक्ट्रॉनिक तथा मनोवैज्ञानिक युद्ध में शामिल होने के वजह से दोनों कोरियाई देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. वहीं, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी सीमावर्ती शहर केसोंग व पास के शहर हेजू के आसपास से जीपीएस संकेतों में छेड़छाड़ करने के लिए उत्तर कोरिया की गतिविधियों का पता चला.

थम गए दर्जनों विमान

उन्‍होंने बताया कि उत्तर कोरिया की इन गतिविधियों ने दर्जनों नागरिक विमानों और कई जहाजों के संचालन को बाधित किया. साथ ही पश्चिमी सीमा क्षेत्रों के पास विमानों और जहाजों को चेतावनी भी दी. हालांकि दक्षिण कोरिया की सेना ने यह नहीं बताया कि उत्तर कोरिया जीपीएस संकेतों में किस तरह से हस्तक्षेप कर रहा था. हालांकि उन्‍होंने ये जरूर कहा कि हम उत्तर कोरिया से आग्रह करते हैं कि वह जीपीएस में छेड़छाड़ संबंधी उकसावे वाली हरकतें तुरंत बंद करे, वरना के परिणामस्वरूप होने वाले किसी भी परिणाम के लिए उसे पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाएगा.

इसे भी पढें:-क्या है ‘4B आंदोलन’ जिसकी ओर बढ़ रही अमेरिकी महि‍लाओं की रूचि? जानिए किसने और कब की थी इसकी शुरुआत

 

Latest News

Jharkhand Election 2024: सीएम योगी आज झारखण्ड के दौरे पर, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Jharkhand Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 नवम्बर) को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनाव...

More Articles Like This