चीन ने जारी किया CH-7 स्टील्थ ड्रोन की पहली तस्वीर, ड्रैगन पर लगा अमेरिकी डिजाइन चुराने का लगा आरोप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China New Stealth 7 Drone: चीन ने हाल ही में चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन द्वारा विकसित किए गए अपने मॉर्डन CH-7 स्टील्थ ड्रोन की पहली तस्वीरें जारी की हैं. जिसे रेनबो-7 के नाम से भी जाना जाता है. ये ड्रोन खुफिया जानकारी जुटाने के साथ ही दुश्‍मनों पर सटीक हमलें के लिए डिजाइन किया गया है.

वहीं, इस चीनी ड्रोन की पहली तस्‍वीर के सामने आते ही इसकी तुलना अमेरिका के बी-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर से की जा रही है. ऐसे में कई एक्सपर्ट्स ने इस ड्रोन के डिजाइन को अमेरिकी बी-21 का कॉपी माना है, जिससे चीन पर एक बार फिर से अमेरिकी तकनीक चोरी के आरोप लगे हैं.

13,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम

सिंगल टर्बोफैन इंजन के CH-7 ड्रोन को ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने के लिए बनाया गया है, जो इसे 926 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से उड़ान भरने में सक्षम बनाता है. इसके अलावा, यह 13,000 मीटर की ऊंचाई और लंबी दूर तक के उड़ानों के लिए समक्ष है,  इस ड्रोन के उड़ान की सीमा 15 घंटे और 2000 किलोमीटर है, जिसके जरिए वो दुश्मन की हवाई सुरक्षा के बीच घुसपैठ कर सकता है और उनकी एक्टिविटी पर निगरानी रख सकता है.

इसकी खास बात ये है कि ये रडार से पकड़ में न आने और हीट सिग्नेचर कम करने की क्षमता रखता है, जिससे यह दुश्मन के सुरक्षा क्षेत्रों में स्टैंडऑफ हथियार तैनात करने में सक्षम है. इसके साथ ही यह ड्रोन चीनी सेना को सटीक निगरानी और हमले का एक महत्वपूर्ण उपकरण प्रदान करता है, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां दुश्मन की हवाई सुरक्षा मजबूत है.

पहले भी चीन पर लग चुके हैं ये आरोप

चीन के CH-7 की तस्वीरें सामने आने के बाद से इसकी तुलना अमेरिका के बी-21 रेडर से की जा रही है. बता दें कि बी-21 एक लंबी दूरी का स्टील्थ बॉम्बर है, और CH-7 का डिज़ाइन उससे काफी मिलता-जुलता है. हालांकि इससे पहले भी चीन पर अमेरिकी रक्षा तकनीक की नकल करने के आरोप लग चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि चीन का वाई-20 परिवहन विमान भी अमेरिकी सी-17 से प्रेरित दिखता है.

ये भी पढ़ें:-US Election 2024: बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को दिया न्योता, डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस का करेंगे दौरा

Latest News

Jharkhand Election 2024: सीएम योगी आज झारखण्ड के दौरे पर, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Jharkhand Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 नवम्बर) को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनाव...

More Articles Like This