इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये 3 नए IPO, जानिए पूरी डिटेल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPO Calendar : प्राइमरी मार्केट में निवेश करने वालों के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है. इस हफ्ते में बाजार में रौनक देखने को मिलने वाली है, क्‍योंकि तीन कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें एक मैनबोर्ड आईपीओ और 2 एसएमई आईपीओ शामिल है. ये तीनों कंपनियां मिलकर आईपीओ के जरिए कुल 1173.3 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. ऐेसे में आइए कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्‍च करने जा रही हैं, उनके बारे में जानते हैं.

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूसंस (Zinka Logistics Solutions IPO)

जिंका लॉजिस्टिक्‍स सॉल्‍यूसंस एक मैनबोर्ड आईपीओ है जो इस हफ्ते लॉन्‍च होने वाला है. यह वेंचर कैपिटल फर्म पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स और VEF AB समर्थित कंपनी है, जो ट्रक ऑपरेटर्स के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म, ब्लैकबक ऐप देती है. यह आईपीओ 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके लिए आप 18 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. आईपीओ में प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 1,114.72 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. इस आईपीओ में 550 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर इश्यू और अपर प्राइस बैंड पर 564.72 करोड़ रुपये मूल्य के 2.07 करोड़ शेयरों का ऑफर फोर सेल होगा. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में रविवार सुबह 8.79 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा.

ओनिक्स बायोटेक (Onyx Biotec IPO)

ओनिक्स बायोटेक कई फार्मा कंपनियों को स्टेराइल फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट देती है. इस आईपीओ में प्राइस बैंड 58 से 61 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी आईपीओ में अपर प्राइस बैंड पर 48.1 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री के  जरिए 29.34 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. आईपीओं के लिए आप 13 नवंबर से बोली लगा सकेंगे. यह 18 नवंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8.20 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखाई दिया.

मंगल कंप्यूसॉल्यूशन (Mangal Compusolution IPO)

मंगल कंप्‍यूसॉल्‍यूशन एक हार्डवेयर रेंटल सॉल्यूशन कंपनी है. कंपनी आईपीओ के जरिए 16.23 करोड़ रुपये जुटाना चा‍हती है. इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन 12 नवंबर को खुलेगा. इसमें आप 14 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. को आईपीओ में इश्यू प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. यह एक फिक्स्ड प्राइस वाला इश्यू है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 6.67 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा है.

ये भी पढ़ें :- Lucknow : Game changer का टीजर रिलीज, बस की छत पर खड़े हुए Ram Charan और Kiara

 

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This