भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के छात्रों को बड़ा झटका! कनाडाई सरकार ने बंद किया स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Student Visa Programme:  भारत और कनाड़ा के बीच के हालात इस दिनों कुछ ठीक नहीं है. इसी बीच कनाडा ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे भारत ही नहीं, दुनियां के कई देशों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) वीजा प्रोग्राम को बंद कर दिया.

इन देशों को लगा झटका

बता दें कि इमिग्रेशन, रिफ्यूजी, और सिटिजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी परमिट आवेदनों में तेजी लाने के लिए साल 2018 में यह वीजा कार्यक्रम लागू किया था, जो ब्राजील, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस और वियतनाम समेत 14 देशों के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए लागू था. वहीं अब इस प्रोग्राम के बंद होने से इन सभी देशों को झटका लगा है.

इन वीजाओं पर होगी कार्रवाई  

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा सरकार ने कहा कि इस प्रोग्राम को सभी छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में समान और निष्पक्ष पहुंच प्रदान करने के लिए बंद किया जा रहा है. इस योजना के तहत 8 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक प्राप्त आवेदनों पर ही कार्रवाई की जाएगी, इसके बाद सभी आवेदनों पर रेगुलर स्टडी परमिट स्ट्रीम के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस प्रोग्राम के बंद होने से भारत ससमेत कुल 14 देशों के छात्रों को अधिक लंबी वीजा प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.

कनाडा की बदल रही नीतियां

बता दें कि कनाडा देश में आने वाले आप्रवासियों की संख्या में भारी कमी करने पर विचार कर रहा है और यही वजह है कि वो देश में विदेशी छात्रों के लिए तरह तरह के कानून लागू कर रहा है. हालांकि लंबे समय से कनाडा एक ऐसा देश रहा है, जो लंबे समय से नए लोगों का स्वागत करने में गर्व महसूस करता रहा है, लेकिन अब प्रवासियों के प्रति उसकी नीति बदल रही है.

इसे भी पढें:-‘मिडिल ईस्ट से बाहर फैल सकता है जंग…’, इजरायली हमलों पर ईरान ने दी धमकी

 

Latest News

Jharkhand Election 2024: सीएम योगी आज झारखण्ड के दौरे पर, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Jharkhand Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 नवम्बर) को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनाव...

More Articles Like This