ट्रंप से पहले एक महिला बनें राष्ट्रपति, जो बाइडन दें इस्तीफा…, आखिर किसने और क्यों की ये मांग?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kamala Harris Lost Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस के हार के बाद से उनके समर्थक काफी निराश हैं. इसी बीच कमला के ही टीम के एक पूर्व इंफोर्मेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से पद से इस्तीफा देने की मांग की है. सिमंस का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब जो बाइडन के कार्यकाल समाप्‍त होने में महज दो महिने का समय शेष बचा हुआ है.

जमाल सिमंस ने की बाइडेन से इस्तीफे की मांग

पूर्व इंफोर्मेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस ने रविवार को एक शो के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से राष्ट्रपति पद  से इस्तीफा देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन अब अपना इस्तीफा देकर कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाएं. सिमंस ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि “जो बाइडेन अपने कार्यकाल में अद्भुत रहे हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए और समय को देखते हुए बदलाव की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहिए.”

जो बाइडेन दे सकते हैं इस्तीफा

सिमंस ने कहा कि जो बाइडेन राष्ट्रपति पद से आने वाले कुछ दिनों में इस्‍तीफा दे सकते है. और कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बना सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह  डेमोक्रेट्स के काम करने के तरीके को बदलने का समय है. उन्‍होंने कहा कि अपने पद से इस्‍तीफा देकर कमला हैरिस को राष्‍ट्रपति बनाना बाइडन के हाथ में है, यदि वो ऐसा करते है, तो अमेरिका की 47वीं और पहली महिला राष्‍ट्रपति कमला हैरिस होंगी और उनका आखिरी वादा भी पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बनते ही चीन पहुंचे प्रबोवो सुबियांतो, दोनों देशों के बीच ऊर्जा-स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में हुई डील

Latest News

ट्रंप के जीत के बाद भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, अमेरिका में 10 अरब डॉलर निवेश करने का बनाया प्लान

Adani investment in America:अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने से भारत और अमेरिका के रिश्‍तों में नई...

More Articles Like This