PM मोदी ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्वाल, सांसद Anil Baluni के घर की पूजा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल (Igaas Bagwal) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पौड़ी गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे. इस पारंपरिक पर्व को मनाने के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल पूजा अर्चना की और इगास की शुभ ज्योति भी प्रज्वलित की. बता दें कि भाजपा सांसद अनिल बलूनी हर साल यह पर्व मनाते हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी के समारोह में शामिल होने से यह और भी खास हो गया.
समारोह में पीएम मोदी शामिल
समारोह में पीएम मोदी के साथ साधु-संत भी नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी हुई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने अनिल बलूनी के आवास पर गौ पूजन, तुलसी पूजन कर इगास की ज्योति प्रज्वलित की.

पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को दी बधाई
पीएम मोदी ने उत्तराखंड समेत सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई दी. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, ”उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई! दिल्ली में आज मुझे भी उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला. मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए.”

उन्होंने आगे कहा, “हम विकास और विरासत को एक साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे इस बात का संतोष है कि लगभग लुप्तप्राय हो चुका लोक संस्कृति से जुड़ा इगास पर्व, एक बार फिर से उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों की आस्था का केंद्र बन रहा है.” पीएम मोदी ने कहा, “उत्तराखंड के मेरे भाई-बहनों ने इगास की परंपरा को जिस प्रकार जीवंत किया है, वो बहुत उत्साहित करने वाला है. देशभर में इस पावन पर्व को जिस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है, वो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. मुझे विश्वास है कि देवभूमि की यह विरासत और फलेगी-फूलेगी.”
बता दें, उत्तराखंड में दीपावली के 11वें दिन इगास बग्वाल का पर्व मनाया जाता है. इसे बूढ़ी दीपावली भी कहा जाता है. इस पर्व को लेकर लोगों में बहुत उत्साह नजर आया है. अलग-अलग स्थानों पर लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमते दिखाई दिए.
Latest News

NIA ने जब्त की लश्कर से जुड़े आतंकी की संपत्ति; 2 गैर कश्मीरियों की हत्या से जुड़ा है मामला

NIA Attach Terrorist Property: जम्मू कश्मीर में अक्टूबर के महीने से लगातार आतंकवाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं....

More Articles Like This