ED Raid in Jharkhand: झारखंड और बंगाल में ईडी की 17 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रांचीः ईडी एक्शन मोड पर है. झारखंड में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी की है. यह छापामारी ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है. झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल में भी ईडी ने छापेामरी की है. जानकारी के अनुसार, ईडी ने दोनों राज्यों के 17 ठिकानों पर धमकी है.

फेमस होटल और रिसोर्ट में भी की गई रेड
वहीं, इस दौरान एक फेमस होटल स्काईलाइन और रिसोर्ट बाली में भी ढापेमारी की गई है. इसके अलावा आश्वी डायग्नोसिस पर भी ईडी ने शिकंजा कसा है.

मालूम हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया है. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में हाल के दिनों में सुनवाई हुई है.

जानकारी के अनुसार, ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ के एक मामले में पीएमएलए के तहत सितंबर में केस दर्ज किया था. यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में चल रही है. रांची के बरियातू थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया था. इस दौरान बांग्लादेशी लड़कियां एक रिसोर्ट से पकड़ी गई थीं.

केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि संथाल परगना सहित झारखंड के कई क्षेत्रों में आदिवासी आबादी पर प्रभाव पड़ा है. आदिवासी बहुल क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर गिफ्ट डीड के जरिए जमीन दी जा रही है.

मुसलमान आदिवासी महिलाओं से शादी कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा था कि मामले में तथ्यों की पड़ताल के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जानी चाहिए. हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कमेटी के लिए अधिकारियों का नाम भी मांगा था.

वहीं, अमित शाह ने भी झारखंड में साफ कर दिया कि हम एक ऐसा कानून लाएंगे कि अगर कोई मुस्लिम आदिवासी से शादी करता है तो भी उसे जमीन नहीं दी जाएगी. अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे.

Latest News

शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली

Varanasi: देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा।...

More Articles Like This