Maharashtra: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का मतलब विकास की दोगुनी रफ्तार है.
‘अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते ढाई वर्षों में आपने विकास की दोगुनी रफ्तार देखी है. महाराष्ट्र अधिकतम विदेशी निवेश वाला राज्य है. यहां नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी के बस की बात नहीं है. उन्होंने विकास को रोकने में पीएचडी की हुई है और कांग्रेस की तो इसमें डबल पीएचडी है. अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सब से बड़े खिलाड़ी.’
#WATCH | Chandrapur, Maharashtra: Addressing a public meeting in Chimur, PM Modi says, "You have seen the double speed of development in the last 2.5 years. Maharashtra is the state with maximum foreign investment… There are new airports and expressways, one dozen Vande Bharat… pic.twitter.com/5vSXaMDv3u
— ANI (@ANI) November 12, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के साथ केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार का मतलब है राज्य में डबल इंजन की सरकार. मतलब दोगुनी रफ्तार से विकास. महायुति की सरकार किस गति से काम करती है और ये अघाड़ी वालों की जमात कैसे कामों को रोकती है, चंद्रपुर के लोगों से बेहतर ये बात और कौन जानता होगा. यहां के लोग दशकों से रेल संपर्क की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने कभी भी ये काम नहीं होने दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के क्या नतीजे आने वाले हैं, ये आप लोगों ने आज ही दिखा दिया है. ये जनसैलाब बता रहा है कि महाराष्ट्र में महायुति की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है. चिमूर की जनता ने और पूरे महाराष्ट्र ने ठान लिया है- ‘भाजपा- महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे.’