Maharashtra: ‘हम बंटे तो गणपति पूजा पर होगा हमला, महाराष्ट्र में गरजे CM योगी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. अमरावती जिले के अचलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद के तहत हड़प ली जाएंगी और तो और बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. सीएम ने कहा कि आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है.

यूपी में ‘जहन्नुम’ की ओर जा रहे हैं माफियाः CM योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि यह पहले ही घोषित कर दिया गया था कि अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा तो ‘यमराज’ उनका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे. यूपी में माफिया थे और पिछली सरकार उनकी सुरक्षा करती थी, लेकिन अब वे सभी ‘जहन्नुम’ की ओर जा रहे हैं.

मालूम हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां करते हुए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे अपने नारे को दोहरा चुके है. जिसका विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी ने निशाना साधा और इसके साथ ही महायुति में सहयोगी और मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार ने समर्थन नहीं किया था.

20 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठंबधन राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है, जिसके सामने महायुति गठबंधन है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं.

Latest News

केंद्र सरकार का मणिपुर को लेकर बड़ा फैसला, इन जिलों में लागू हुआ AFSPA

नई दिल्लीः पिछले कई महीनों से मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य...

More Articles Like This