देव दीपावली पर अमेरिकन ग्रुप प्रस्तुत करेगा ‘कॉस्मिक शिवा’ थीम पर नृत्य

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: महादेव की महिमा शिव भक्तों को देव दीपावली पर अमेरिका से काशी खींच लाई है। कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ने वाले विश्व प्रसिद्ध पर्व देव दीपावली पर अमेरिकन “सप्त तांडव ग्रुप” के कलाकार शिव महिमा पर आधारित “कॉस्मिक शिवा” थीम पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
देव दीपावली में पहली बार कोई विदेशी अमेरिकन ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति देगा। सुजाता विन्जामुरि भगवान शिव की नगरी काशी में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के सामने कार्यकर्म प्रस्तुतु करने को अपने जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य मानती है। वह श्री काशी विश्वनाथ धाम और काशी के विकास से भी काफी प्रभावित है।

आधुनिक सुविधाओं के साथ काशी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लोकल से ग्लोबल हुई देव दीपावली के आकर्षण ने अमेरिकी कलाकारों को वाराणसी खींच लाई है। भारतवंशी अमेरिकन नागरिक सुजाता  विन्जामुरि अपने 4 अमेरिकन शिष्यों और 3 भारतीयों के साथ देव दीपावली के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और योगी आदित्यनाथ व अन्य गणमान्य लोगों के सामने भगवान शिव पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति देने के लिए काफी उत्साहित हैं।

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली “सप्त तांडव ग्रुप” की स्पोकपर्सन और योगा इंस्ट्रक्टर नीलम चौधरी ने बताया कि सनातन के आस्था का केंद्र काशी को पिछले आठ सालों में योगी सरकार ने धार्मिक यात्रियों के अनुकूल बनाया है। योगी सरकार ने होली सिटी काशी की काया बदल दी है, गंगा और घाट की सफाई दुनिया देख रही है। बहार से आने वाले पर्यटकों में सुरक्षा की भावन बढ़ी है। जिससे देश और विदेश में रहने वाले आस्थावान लोग काशी आ रहे है। योगी आदित्यनाथ जी “कलयुग के महायोगी” है। सनतान के ध्वजवाहक है, विश्व में हिन्दू धर्म को बढ़ा रहे हैं, जिससे युवा सनातन धर्म के बारे में अधिक जानने लगे हैं।
सुजाता विन्जामुरि और नीलम चौधरी ने बताया कि योगी सरकार ने यूपी के विकास के लिए पैसों का सही इस्तमाल और  कामो को समय से पूरा किया है। वही प्रयागराज के पिछले कुम्भ मेला के आयोजन और प्रबंधन को भी सराहा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए बताया कि इस वर्ष के महाकुंभ में योगी जी धार्मिक पर्यटकों के लिए और अच्छा प्रबंध करेंगे।
उन्होंने बताया कि हम लोगों का ग्रुप 35 मिनट का कॉस्मिक शिव थीम पर प्रस्तुति देगा। हम लोगों को ऐसा लगा कि खुद भगवान् शिवा ने बुलावा है, इसलिए हमारा ग्रुप नि:शुल्क कार्यक्रम कर रहा। अमेरिका के सेंट लुइस की रहने वाली सुजाता विन्जामुरि अमेरिका मे कई सालों से अकेडमी के माध्यम से कुचिपुड़ी नृत्य सिखाती हैं, जो अब तक 5000 से अधिक लोगों को कुचिपुड़ी नृत्य में पारंगत कर चुकी हैं।
Latest News

केंद्र सरकार का मणिपुर को लेकर बड़ा फैसला, इन जिलों में लागू हुआ AFSPA

नई दिल्लीः पिछले कई महीनों से मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य...

More Articles Like This