Jharkhand Election 2024: पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी है. मतदान शाम को 5 बजे तक चलेगा. पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जबकि, दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.
पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं.
पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. पीएम ने कहा, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मतदान
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा, “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’…”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से की वोट डालने की अपील
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड की जनता से वोट करने की अपील की है. सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने लिखा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय लिखें. आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की शक्ति में अभिवृद्धि करेगा.”

Latest News

शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली

Varanasi: देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा।...

More Articles Like This