झारखंड हाई कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को भेजा नोटिस, अदालत में पेश होने का दिया आदेश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट की ओर से मंगलवार को नोटिस भेजा गया है, जो उनके पूर्व साझेदारों मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा दायर एक मामले से संबंधित है. ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट ने एमएस धोनी को कोर्ट में आकर इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया है.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ‘आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड’ के निदेशक हैं. इन दोनों ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके नाम पर एक क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए समझौत किया था. लेकिन कुछ समय बाद महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उन्‍होंने पांच जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी. इस दौरान उन्‍होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है.

15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है मामला

आपराधिक शिकायत में महेंद्र सिंह धोनी ने दावा किया है कि साल 2021 में उन्होंने एकेडमी के लिए समझौते का अधिकार रद्द कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा उनके नाम का उपयोग जारी रखा गया. ऐसे में रांची के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा दिवाकर और दास के खिलाफ संज्ञान लिया गया. वहीं, उन दोनों ने भी इस मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिससे अब हाई कोर्ट द्वारा धोनी को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढें:-न्यूक्लियर पावर की रेस में शामिल होने के लिए बेचैन सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के साथ की बैठक

 

Latest News

शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली

Varanasi: देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा।...

More Articles Like This