Children’s Day 2024: बाल दिवस एक वार्षिक सम्मेलन है, जो हर साल 14 नवंबर को ही मनाया जाता है. बाल दिवस के अवसर पर स्कूल्स में गीत- संगीत, भाषण, स्लोगन, खेल से जुड़ी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और बच्चों को खास फील करवाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन स्कूल की ओर से बच्चों को गिफ्ट आदि भी दिए जाते हैं.
बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के दिन यानी 14 नवंबर को मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारा करते थे. चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति प्यार और सम्मान के वजह से ही उनके निधन के बाद उनके जन्मदिन को बच्चों को समर्पित कर दिया गया. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो इन सदंशों के साथ उन्हें बधाई दें.
- न रोने की वजह होती है
ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन,
जो मुझे खुलकर है बिताना.
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
- वो बचपन का जमाना था
जो खुशियों का खजाना था
चांद पर जाने की चाहत थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था.
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
- वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
- जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सबके मन को भाते चाचा नेहरू
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू
दिल के भरा अनोखा प्यार
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी.
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
- ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना
थक हार कर स्कूल से घर आना, खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना.
हैप्पी चिल्ड्रन डे!