by-election: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़, वोटिंग के बीच हंगामा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जयपुरः राजस्थान में टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने तैश में आकर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर आला-अधिकारी मौके पर पहुचं गए.

घटना से बिगड़ा माहौल
इस घटना के बाद माहौल बिगड़ गया और वहां हंगामा हो गया. यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम में ग्रामीणों की मांग को लेकर झड़प हो गई थी. इसी दौरान नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था. ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव पहले उनियारा उपखंड में था, लेकिन बाद में पिछली सरकार ने उनके गांव को उनियारा से हटाकर देवली में उपखंड में शामिल कर दिया था. इससे वे नाखुश हैं. ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनके गांव को वापस उनियारा में शामिल किया जाए.

नरेश मीणा ने सफाई में क्या कहा
नरेश मीणा ने थप्पड़ वाली घटना के को लेकर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कारण बताया है. नरेश मीणा ने कहा पिछले 4 घंटे से धरना दे रहे हैं. गांव वालों की मांग है कि जो देवली को उपखंड में जोड़ा गया है, उसको वापस उनियारा उपखंड में जोड़ दिया जाए, लेकिन एसडीएम विरोध कर रहे हैं. ग्रामवासियों के अगेंस्ट जाकर तीन लोगों को वोट डलवाया है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और यह घटना हो गई.

Latest News

शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली

Varanasi: देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा।...

More Articles Like This