कोलकाताः पश्चिम बंगाल से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले में बड़ी वारदात हुई है. जगदल इलाके में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बम भी फेंके गए. अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हत्या की इस वारदात के बाद बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुलिस थाने से सौ मीटर दूरी पर हुई वारदात
घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. मृतक की पहचान जगदल के वॉर्ड नंबर-12 से टीएमसी के पूर्व अध्यक्ष अशोक के रूप में हुई है. जगदल थाने से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान के सामने खड़े अशोक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. बदमाशों ने टीएमसी नेता पर बम भी फेंके थे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशोक को निकटवर्ती भाटपाड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
हत्या से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. राजोरिया ने संवाददाताओं को बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है. हत्या की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जगदल थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. तृणमूल ने हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, बीजेपी ने आरोपों को खारिज किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हैं. हत्यारों की तलाश में जुटी है.