आ गया YouTube Shorts के लिए नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम?

Shorts बनाने वालों के लिए YouTube ने नया टूल लाया है. इससे क्रिएटर्स किसी गाने का रीमिक्स कर खुद का 30 सेकंड के वर्जन बना सकते हैं.

इस गाने का वह वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये Dream Track प्रोग्राम का हिस्सा है. फिलहाल, ये केवल चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

इसमें क्रिएटर्स एक लिस्ट से गाने चुनकर  AI को बता सकते हैं. इसके बाद मूड और जॉनर के हिसाब से AI गाने को बदल देगा.

इसके बाद, AI गाने का एक नया वर्ज़न बनाता है, जिसमें मूल गाने का अंदाज बरकरार रहता है, लेकिन क्रिएटर के आइडियाज़ भी शामिल होते हैं.

YouTube सुनिश्चित करता है कि मूल गाने को शॉर्ट्स में और ऑडियो पेज पर सही तरीके से क्रेडिट दिया जाए, ताकि यह साफ़ हो कि ट्रैक को AI की मदद से रीमिक्स किया गया है.

दरअसल, Dream Track नवंबर 2023 में शुरू किया गया. यह Google की AI टीम, DeepMind द्वारा संचालित है.

यह फीचर यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप और कई लोकप्रिय संगीतकारों जैसे जॉन लेजेंड, चार्ली एक्ससीएक्स, और ट्रॉय सिवान के साथ मिलकर आया था. बीते 1 साल में, ये अमेरिका के सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध हो गया है.

बता दें कि Meta अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स AI से जोड़ रहा है. दरअसल, Meta Insta का नया फीचर बना रहा है. इससे यूज़र्स AI की मदद से अपनी प्रोफ़ाइल फोटो बना सकेंगे.