US: ट्रंप की टीम में एक और हिंदू को मिली बड़ी जिम्मेदारी, न्यूज एंकर बने रक्षा मंत्री

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Trump Cabinet: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़ी नियुक्तियां कर रहे हैं. अब डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एक हिंदू नेता ने भी एंट्री ली है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) के रूप में नियुक्त किया है. इससे पहले ट्रंप ने ए‍क और हिंदू नेता विवेक रामास्‍वामी को भी बड़ी जिम्‍मेदारी दे चुके हैं. तुलसी के अलावा ट्रंप ने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के नाम की भी घोषणा कर दी है.

कौन हैं तुलसी गबार्ड

पूर्व कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड की पहचान अमेरिका की पहली हिंदू कांग्रेस वूमन के रूप में भी है. तुलसी गबार्ड एक अनुभवी सैनिक हैं और कई मौकों पर मिडिल ईस्‍ट और अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों में तैनात रही हैं. कुछ समय पहले वह डेमोक्रेट पार्टी से अलग हो गई थीं और चुनाव के दौरान रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं.

ये होंगे विदेश मंत्री

बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री के नाम की घो‍षणा की. उन्‍होंने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को अमेरिका का विदेश सचिव बनाया है. बता दें कि रुबियो की पहचान एक रूढ़िवादी नेता के रूप में होती है. वह अक्सर चीन, क्यूबा और ईरान के विरूद्ध सख्ती से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. रुबियो साल 2010 में पहली बार सीनेट के लिए चुने गए थे.

आपको जानकारी दें कि साल 2016 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ में रुबियो ने जमकर डोनाल्‍ड ट्रंप की आलोचना की थी. वहीं ट्रंप भी उन्हें छोटा मार्को कहते थे. हालांकि, अब रुबियो नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में से एक माने जाते हैं.

इनको मिला रक्षा मंत्री का पद

इसके अतिरिक्‍त डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए रक्षा सचिव के नाम की भी घोषणा कर दी है. ट्रंप ने रक्षा सचिव के पद के लिए फॉक्स न्यूज के होस्ट, लेखक और सेना से रिटायर्ड पीट हेगसेथ को चुना है. 44 साल के पीट हेगसेथ अफगानिस्तान और इराक में सैन्य सेवा दे चुके हैं. पीट की नियुक्ति करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने उन्हें सख्त, स्मार्ट और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाला व्‍यक्ति बताया है. साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के केमैट गेट्ज को देश का नया अटॉर्नी जनरल चुना है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में 12 आतंकी ढेर

 

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This