Sri Lanka Parliamentary Election: श्रीलंका में गुरुवार को संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हुई. इस चुनाव में राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) को भारी बहुमत मिला है. इससे पहले स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे तक घोषित शुरुआती परिणाम के मुताबिक, एनपीपी को 70 प्रतिशत वोट मिले थे.
वहीं मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालावेगया (SJB) और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) को क्रमशः 11 और 5 प्रतिशत वोट मिले हैं. जानकारी के अनुसार, NPP ने दक्षिणी प्रांत की राजधानी गैले में 70 फीसदी से अधिक मतों के साथ निर्णायक जीत हासिल की है.
65 फीसदी हुआ था मतदान
श्रीलंका में 2.1 करोड़ की जनसंख्या है और यहां 1.7 करोड़ से अधिक वोटर हैं. पांच साल के कार्यकाल के लिए संसदीय चुनाव होते हैं. गुरुवार को श्रीलंका में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसका अब नतीजा भी सामने आ गया है. श्रीलंका की संसद में 225 सीटें हैं और बहुमत के लिए 113 सीटों पर जीत जरूरी है. गौरतलब हो कि दो महीने पहले सितंबर में ही यहां राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. जिसमें अनुरा कुमार दिसानायके ने जीत हासिल की थी.
आर्थिक संकट के बाद पहली बार संसदीय चुनाव
बता दें कि, श्रीलंका में साल 2022 के आर्थिक संकट के बाद पहली बार संसदीय चुनाव हुए हैं. उस समय देश में जबरदस्त आर्थिक मंदी के वजह से तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को पद से हटा दिया गया था. इस बार चुनाव में 8000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. संसदीय चुनाव राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की सत्ताधारी पार्टी एनपीपी के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा था.
ये भी पढ़ें :- इजरायल ने बेरूत में किया हवाई हमला, 12 लेबनानी सहित 15 सीरियाई लोगों की मौत