Israel Air Strike: बीते कुछ दिनों से इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. ऐसे में ही इजरायल की ओर से किए गए ताजे हमले में लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक स्थित नागरिक सुरक्षा केंद्र में 12 बचावकर्मी मारे गए हैं, जिसके जानकारी बचाव अभियान में लगे अधिकारियों ने दी है.
वहीं, लेबनान पर हुए इस हवाई हमले के कुछ घंटों पहले ही सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि इजरायल के हमले में उसके 15 लोग मारे गए हैं. हालांकि इजरायल की ओर से अभी तक इस मामले मे कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
इजरायली सेना ने नहीं दिया बयान
जानकारी के मुताबिक, इजरायल की ओर से किए गए इस हवाई हमले इजरायल के कई भवनों को नुकसान पहुंचा है. वही, माना जा रहा है कि कई लोग अभी भी इस मलबे में दबे हो सकते है. ऐसे में लेबनान के आपातकालीन कर्मचारी इजरायल के हमले में नष्ट हो चुके बचाव केंद्र के फंसे साथियों की तलाश में मलबे को हटाने में जुटे हुए है.
इजरायल ने दमिश्क में भी बरसाए बम
वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लेबनानी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बर्बर हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि यह दो घंटे से भी कम समय में स्वास्थ्य केन्द्र पर इजरायल का दूसरा हमला है. इससे पहले सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायल ने दमिश्क और आस-पास के क्षेत्रों पर दो हवाई हमले किए जिसमें 15 लोग मारे गए, जबकि 16 अन्य घायल हुए हैं.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश खुद को घोषित कर सकता है इस्लामिक देश! संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने का रखा प्रस्ताव