Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देश की चर्चित गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के निदेशकों से पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इसके साथ ही ईडी ने कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तरुण चड्ढा (Tarun Chadha) से पूछताछ की है. तरुण चड्ढा से ये पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में किया गया. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही ईडी इस कंपनी से जुड़े डायरेक्टर और अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी.
क्या है मामला?
बता दें, इसी साल मई के महीने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में ORRIS इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी मामला दर्ज कराया था, जिसमें कंपनी की ओर से आरोप लगाए थे कि गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ ORRIS की एक डील हुई थी, जिसके तहत गोदरेज से उसे 202 करोड़ रुपये मिलने थे. लेकिन, कंपनी ने ये रकम नहीं दी. ईओडब्ल्यू ने कोर्ट के आदेश पर ये मामला दर्ज किया था.