निराशा को त्याग दीजिए, आशा की किरण आज नहीं कल अवश्य चमकेगी, पढ़ें श्री कृष्ण के विचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

इस दुनिया का यह दस्तूर है जैसा देंगे वैसा पाएंगे यदि, आदर पाने की इच्छा है तो सर्वप्रथम आदर करना सीखें.

खूबसूरत चेहरे का क्या करना जब, दिल ही मैला हो, दिल को साफ कीजिए, काया तो स्वयं ही शुद्ध हो जाएगी.

व्यक्ति का काम है केवल निस्वार्थ कर्म करते जाना है, उसका परिणाम सही समय आने पर आपको मिल जाएगा निश्चिंत रहिए.

दुख की घड़ी में बिल्कुल मत डगमगाए क्योंकि, जिस प्रकार मौसम आते जाते रहते हैं उसी प्रकार सुख दुख आते जाते रहते हैं.

जो आपके साथ हर पल खड़ा रहे उसका हाथ कभी मत छोड़ो, जो समय आने पर आपका साथ छोड़ दे उसकी तरफ मुड़कर कभी मत देखो.

संबंध निभाने के लिए केवल बातें बड़ी करना पर्याप्त नहीं है बल्कि, एक दूसरे के भाव समझना पर्याप्त है.

जब सब रास्ते बंद हो जाएं तो श्रीकृष्ण एक ऐसा रास्ता खोलते हैं, जिसे चाहते हुए भी कोई बंद नहीं कर सकता.

जिस व्यक्ति का खुद के मन पर ही कोई नियंत्रण ना हो, वह वास्तव में स्वयं का ही शत्रु बन बैठता है.