Iran Israel Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है. एक ओर तेहरान, यहूदी शासन पर जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर उसके कमांडर एक के बाद एक इजरायल को धमकियां दे रहे हैं. गाजा और लेबनान में इजरायली हमलों के बीच ईरान ने यहूदी शासन को बड़ी धमकी दी है.
IRGC प्रमुख की इजरायल को बड़ी धमकी
दरअसल ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के चीफ हुसैन सलामी ने इजरायल को धमकी देते हुए बदला लेने की बात कही है. सलामी ने कहा है कि, ‘हमारी नज़रें यहूदी शासन पर टिकी हैं और हम आखिर तक लड़ेंगे.’ सलामी ने कहा कि ईरान, इजरायल को मुसलमानों की किस्मत तय करने से रोकेगा और बदला लेगा. हम दर्दनाक हमलों से जवाब देंगे- बस इंतज़ार करो और देखो.
यहूदी शासन का पतना होगा
वहीं आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर अली फदावी भी यहूदी शासन पर जुबानी हमला करने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने इजराइल को धमकी देते हुए कहा है कि, ‘जब यहूदी शासन का पतन होगा तो पूरी दुनिया झूठ पर धर्म की जीत की गवाह बनेगी. यह अल्लाह का वादा है, कि अल्लाह का पक्ष जीतेगा और शैतानी ताकतें हारेंगी.’
एक और हमले की तैयारी में जुटा ईरान
दरअसल, बीते 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर सैकड़ो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी. तेहरान की हुकूमत ने इसे इस्माइल हानिया, हसन नसरल्लाह और आईआरजीसी कमांडर निलफोरुशन की हत्या का बदला बताया. इस हमले के बाद जब ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने जुमे की नमाज में खुतबा पढ़ा तो इजराइल को स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जरूरत पड़ी तो ईरान फिर हमला करेगा.
वहीं इजरायल एक अक्टूबर के हमले का पलटवार कर चुका है. ईरानी हमले के महज 25 दिन बाद ही इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की. इजरायल ने ईरान के सैन्य और रणनीतिक ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले में एक नागरिक सहित 5 लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें :– Delhi: अब इस नाम से जाना जाएगा सराय काले खां चौक, बिरसा मुंडा की जयंती पर हुआ ऐलान