Spain Fire: स्पेन के जारागोजा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की जान चली गई. इस हादसे की जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उत्तर पूर्वी शहर मैड्रिड से करीब 30 मिनट की दूरी पर स्थित विला फ्रैंका दे एब्रो नर्सिंग होम में आग लगने की सूचना मिली.
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, नर्सिंग होम में आग कैसे लगी इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.
स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने व्यक्त किया दुख
अरागोन की क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख जॉर्ज एज्कोन ने आग से हुई 10 लोगों के मौत की पुष्टि की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि क्षेत्र में सभी सरकारी कार्यक्रम आज के लिए रद्द कर दिए गए हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी भीषण आग की घटना और यहां हुई मौतों पर दुख जताया है.
ये भी पढ़ें :- थाईलैंड और चीन से भी आगे निकला भारत का इंश्योरेंस सेक्टर: रिपोर्ट