Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद Elon Musk को एक ओर जहां उनकी टीम में शामिल होने का मौका मिला वहीं, सोशल मीडिया पलेटफॉर्म एक्स को लेकर एक के बाद एक बड़े झटके भी मिल रहे है. अभी ही में इस प्लेटफॉर्म को एकतरफा बताते हुई ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने इसे बायकॉट किया है. वहीं, अब एक ताजे रिपोर्ट के मुताबिक, लोखों लोगों ने कुछ दिनों के भीतर ही Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को छोड़ दिया है, जिसका फायदा प्रतिद्वंदी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Bluesky को हुआ है.
बता दें कि Blueskey के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में Twitter(अब X) के को-फाउंडर जैक डोर्सी शामिल है. हालांकि कुछ लोगों का मनना है कि एलन मस्क द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में खुला समर्थन करने की वजह से लाखों यूजर्स ने X से दूरी बना ली है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि X के अपकमिंग टर्म्स और सर्विस से दिक्कत थी, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने का फैसला किया है.
Blueskey के पास 16 मिलियन से अधिक यूजर्स
हालांकि इस वक्त ब्लूस्काई के पास 16 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 2.5 मिलियन यानी 25 लाख नए यूजर्स बने हैं, जिनमें से अधिकतर X से इस प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हुए हैं. Blueskey ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि में प्लेटफॉर्म पर एक दिन में 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े गए हैं, जो रिकॉर्ड है. वहीं, 6 नवंबर को Bluesky की वेबसाइट पर रिकॉर्ड 1.2 मिलियन विजिटर देखने को मिले हैं.
Bluesky में जुड़े रिकॉर्ड यूजर
रिपोर्ट के मुताबिक, नए यूजर्स को जोड़ने के मामले में ब्लूस्काई ने Meta के Instagram और Threads को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, Threads के पास अभी भी सबसे ज्यादा मोबाइल ऐप यूजर्स हैं. हालांकि X के ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान X पर कई गलत जानकारियां पोस्ट की गई है, जिसकी वजह से उन्होंने प्लेटफॉर्म को छोड़ने का फैसला किया है, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि 17 नवंबर से X के टर्म्स ऑफ सर्विस में बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसके तहत आने वाले समय में प्लेटफॉर्म पर कुछ भी अफवाह पोस्ट करने पर लीगल एक्शन लिया जाएगा.
इसे भी पढें:-ननकाना साहिब में गुरु नानक की 555वीं जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, भारत से भी पहुंचे 2,550 से अधिक सिख तीर्थयात्री