Disha Patani के पिता को किसने लगाई लाखों की चपत, जानिए पूरा मामला
बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani के पिता और रिटायर्ड डीएसपी, जगदीश सिंह पटानी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अधिकारियों की मानें, तो कुछ लोगों ने दिशा के पिता से उच्च पद और आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनाने का वादा किया और 25 लाख की ठगी की. मामले में बरेली थाने के SHO डीके शर्मा ने जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि जगदीश सिंह पाटनी ने शुक्रवार देर शाम शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जय प्रकाश, प्रति गर्ग समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में बरेली थाना में FIR दर्ज कराया गया है. SHO ने बताया, 'आरोपियों को गिरफ्तार करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने का प्रयास जारी है'.
बरेली के सिविल लाइन्स इलाके के रहने वाले दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी, जगदीश सिंह ने शिकायत की है कि शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिनको वह पर्सनली जानते हैं. उसने उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया.
आरोप है कि शिवेंद्र ने अपने प्रभावशाली राजनीतिक रिश्तों का हवाला देकर पटानी को सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या ऐसे किसी बड़े पद का वादा किया.
उनका विश्वास जीतने के बाद, ग्रुप ने उनसे करीब 25 लाख रुपये लिए. इसमें से 5 लाख रुपये नकद थे और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे.
शिकायत के मुताबिक, 3 माह तक कोई काम नहीं हुआ, तब आरोपियों ने ब्याज सहित पैसा देने का वादा किया. पैसे वापस मांगे पर ठगों ने उन्हें धमकियां दी. वह आक्रामकता से पेश आए, तो उन्होंने पुलिस को बताया.
जगदीश सिंह की मानें, तो ठगों ने राजनीतिक रिश्तों के बारे में झूठे दावे किए. हिमांशु ने 'विशेष कर्तव्य अधिकारी' के रूप में पेश कर उन्हें धोखा दिया. उन्हें जब शक हुआ, तो पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद एफआईआर दर्ज हुई.