पाकिस्तान पर मंडरा रहा स्मॉग संकट, लाहौर-मुल्तान में सरकार ने लगा दी हेल्थ इमरजेंसी

भारत का दिल्ली ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान का पंजाब प्रांत भी वायु प्रदूषण की मार झेल रहा है.

आए दिन यहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसके कारण पंजाब सरकार ने लाहौर, मुल्तान जैसे स्मॉग से प्रभावित शहरों में हेल्थ इमरजेंसी लगा दी है.

इसके साथ ही सरकार ने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कई बड़े फैसले भी लिए हैं.

शुक्रवार को पंजाब सरकार में वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है.

उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाने जरूरी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान में स्थिति ज्यादा खराब है.

यहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स दो बार 2,000 से ऊपर जा चुका है.

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए लाहौर और मुल्तान में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. वहीं, कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी रोक रहेगी.

लाहौर और मुल्तान में स्कूल बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही यहां बाजार, दुकान, रेस्तरां, मॉल भी रात 8 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.