अमेरिका में नौकरियों पर संकट! रामास्वामी बोले- छेनी नहीं चेनसॉ लाते हैं एलन मस्क

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vivek Ramaswamy: अमेरिका के सत्ता में परिवर्तन के बाद अब फेडरल सरकारी नौकरियों में भारी गिरावट होने की संभावना बनी हुई है. अमेरिका के नए कैबिनेट में राजनेता बने विवेक रामास्वामी ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एलन मस्‍क और मैं DC ब्यूरोक्रेसी से बे-जरूरत की लाखों नौकरियों को खत्म करने जा रहे हैं, जिससे की देश को बचाया जा सके.

उन्‍होंने ये भी कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि लोग एलन मस्‍क को जानते है या नहीं, लेकिन बता दें कि वो छेनी नहीं बल्कि चेनसॉ (बड़ा कटर) लाता है. ऐसे में हम इसे नौकरशाही के पास ले जाएंगे और यह बहुत मज़ेदार होने वाला है.

अच्छे दिन अभी बाकी….

इसके अलावा उन्‍होंने बाइडेन के शासन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले चार वर्षो में हमें लगने लगा था कि हम एक कमजोर राष्ट्र हैं, जैसे कि पहले रोमन साम्राज्य के पतन के समय थे. लेकिन अब मुझे लग रहा है कि हम फिर से एक महान देश बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, और हमारे अच्छे दिन अभी बाकी हैं. रामास्वामी ने कहा कि अब अमेरिका में बच्चों को यह सिखाया जाएगा कि वे अपनी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण से आगे बढ़ सकते हैं और सबसे योग्य व्यक्ति को नौकरी मिलेगी, चाहे वह किसी भी रंग का क्यों न हो.

सरकार के कामों का होगा डोगीकास्ट

वहीं, सरकार के कामों में पारदर्शिता लाने के लिए रामास्वामी ने कहा कि वह हर हफ्ते एक लाइव स्ट्रीम ‘डोगीकास्ट’ के माध्‍यम से अमेरिका के लोगों को अपडेट दिया जाएगा. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जरूरत से ज्‍यादा ब्यूक्रेसी नए विचारों के लिए रुकावट डालती है और खर्च बढ़ाती है. खासतौर से उन्‍होंने US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA), न्यूक्लियर रेगुलेटरी कमीशन (NRC) और दूसरी एजेंसियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह एजेंसियां अपनी रोज़मर्रा की कार्रवाईयों के माध्‍यम से हमारे नए विचारो को रोकती हैं और विकास में रुकावट डालती हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका से संबंध सुधारना चाहता है ईरान! डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर कही ये बात

Latest News

UP: मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की इलाज के दौरान मौत, पैर में लगी थी गोली

UP News: लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया था. उसके पैर में गोली लगी थी....

More Articles Like This