आतंकियों के चंगुल में फंसा पाकिस्तान, बौखलाए पाक सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकियों के चंगुल में बुरी तरह से फंस चुका है. अब पाकिस्‍तान में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं से पाक सेना भी आजिज आ चुकी है. आतंकवाद से परेशान पाक सेना प्रमुख ने टीटीपी के आतंकियों के प्रति अपना गुस्‍सा जाहिए की है. शुक्रवार को पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि प्रतिबंधित ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ का आतंकवाद सभी वैश्विक आतंकवादी संगठनों और उनके छद्म संगठनों का केंद्र बन चुका है.

आतंकवाद पर व्‍यक्‍त किया झल्‍लाहट

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पूरे देश में अक्सर कहीं न कहीं आतंकी घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. यही पाकिस्तान अब तक आतंकवाद को पालता आया है. अब उसके पाले आतंकी उसके लिए ही काल बन गए हैं. पाक सेना प्रमुख ने यहां ‘मर्गल्ला डायलॉग 2024’ के विशेष सेशन में ‘शांति और स्थिरता में पाकिस्तान की भूमिका’ विषय पर अपने संबोधन में सीमा की स्थिति पर चर्चा करते हुए आतंकवाद पर अपनी झल्लाहट जाहिर की.

मुनीर ने खवारिज को बताया आतंकियों का केंद्र

थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल मुनीर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है. जनरल मुरीर के हवाले से ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया कि “खवारिज का खतरा दुनिया भर के सभी आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए एक केंद्र बन चुका है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किए जाने पर रोक लगायेगी और इस संबंध में सख्त रुख अपनाएगी.” बता दें कि पाकिस्तान टीटीपी के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है.

आतंकी घटनाओं से पाक का बुरा हाल

बता दें कि हर रोज आतंकी घटनाओं ने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया है. आतंकवादियों का मुकाबला करते-करते अब पाकिस्तानी सेना भी परेशान हो गई है. हालत यह है कि आतंकी घटनाओं से पाकिस्तानी सेना अब बौखला गई है.

ये भी पढ़ें :- झांसी अग्निकांड में बड़ा खुलासा: एक्सपायर थे आग बुझाने वाले सिलिंडर, मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही

 

 

Latest News

ECI: बीजेपी और कांग्रेस की ओर से की गई शिकायतों पर चुनाव आयोग सख्त, पत्र लिखकर मांगा जवाब

नई दिल्लीः भाजपा और कांग्रेस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों...

More Articles Like This