चमक रही है भारत की अर्थव्यवस्था, वर्ष 2024 में 7.2% रहेगी वृद्धि दर: मूडीज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मोदी सरकार (Modi Government) के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का अनुमान लगाया है। मूडीज ने बताया है कि वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2% की रफ़्तार से बढ़ती रहेगी। मूडीज ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि दर बनाए रखने की ताकत है। मूडीज ने कहा है कि आगामी समय में देश के लोगों की खपत भी बढ़ने का अनुमान है। इसके पीछे आगे आने वाला त्योहारी सीजन है, इस समय में लोग अधिक खर्च करेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
उसने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ठोस वृद्धि और नरम मुद्रास्फीति के साथ आगे बढ़ रही है। रेटिंग एजेंसी ने अपने ‘वैश्विक वृहद परिदृश्य 2025-26’ में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ने महामारी के दौरान आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ऊर्जा और खाद्य संकट, उच्च मुद्रास्फीति और इसके चलते सख्त मौद्रिक नीति से उबरने में उल्लेखनीय जुझारू क्षमता दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अधिकांश जी-20 अर्थव्यवस्थाएं स्थिर वृद्धि दर्ज करेंगी और नीतिगत मोर्चे पर नरमी तथा अनुकूल जिंस कीमतों से उन्हें समर्थन मिलेगा।’ रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नीतियों में बदलाव के चलते वैश्विक आर्थिक चुनौतियां बढ़ सकती हैं। मूडीज ने 2025 और 2026 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर क्रमशः 6.6% और 6.5% रहने का अनुमान लगाया है।
Latest News

Aaj Ka Rashifal: कन्या, धनु और कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 04 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This