IPO Next Week: इस समय भारतीय शेयर बाजार में चल रही गिरावट के बीच आईपीओ मार्केट भी सुस्त है. अगले हफ्ते प्राइमरी बाजार में केवल 3 नये आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इसमें भी सिर्फ एक ही मेनबोर्ड आईपीओ हैं और बाकी का 2 एसएमई आईपीओ है. इसके साथ ही अगले हफ्ते 3 कंपनियों के शेयर भी स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाले हैं. ये तीनों एसएमई कंपनियां हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले सप्ताह कौन-कौन से नए आईपीओ आने वाले हैं.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) 19 नवंबर को लॉन्च होगा. इसमें आप 22 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. यह 10 हजार करोड़ रुपये का एक मेनबोर्ड आईपीओ है. इस आईपीओ में 138 शेयरों का एक लॉट है.
आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी. शनिवार सुबह ग्रे मार्केट में यह शेयर 108 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 1.40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा. इस तरह यह शेयर 1.30 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 109.4 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. आईपीओ में प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स
C2C Advanced Systems 99.07 करोड़ रुपये का एक SME IPO है. यह आईपीओ 22 नवंबर को लॉन्च होगा 26 नवंबर को बंद होगा. 29 नवंबर को शेयरों की लिस्टिंग होगी. आईपीओ में एक लॉट 600 शेयरों का है. आईपीओ में प्राइस बैंड 214 से 226 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. ग्रे मार्केट में यह शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा है.
यह शेयर शनिवार सुबह ग्रे मार्केट में 226 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 220 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखाई दिया. इस तरह यह शेयर 97.35 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 446 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
लैमोसस इंडिया एनएसई एसएमई
Lamosaic India का आईपीओ 61.20 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है. लैमोसस इंडिया का आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 27 नवंबर को बंद होगा. इस आईपीओ में 600 शेयरों का एक लॉट है. इस आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें :- Ayodhya: आतंकी हमले की धमकी के बाद अभेद्य किले में बदली अयोध्या, कड़ी की गई सुरक्षा