Champions Trophy: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2025 पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के टूर कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्रॉफी टूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में निकालने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. इस संसोधित कार्यक्रम में पीओके शामिल नहीं है.
अब इन रास्तों से गुजरेगी ट्रॉफी
ट्रॉफी टूर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से शुरू होगी, जो 17 नवंबर को तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबोटाबाद, 19 नवंबर को मुरी, 20 नवंबर को नाथिया गली और 22 से 25 नवंबर को कराची में संपन्न होगी. हालांकि इससे पहले, 14 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PBC) ने ऐलान किया था कि वह ट्रॉफी टूर निकालेगा जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे शहर भी शामिल थे, लेकिन अब ये टूर कराची, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और खईबर पखतुनवा क्षेत्र से गुजरेगी.
भारत ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ट्रॉफी टूर पीओके में निकालने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. इसके साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी के समक्ष विरोध दर्ज कराया था. ऐसे में एक दिसंबर को आईसीसी के अध्यक्ष पद संभालने जा रहे जय शाह ने आईसीसी से कहा था कि यह अस्वीकार्य है कि पीसीबी पीओके में ट्रॉफी दौरे की योजना बना रहा है.
Excitement for the upcoming Men's Champions Trophy 2025 builds up, as the Trophy Tour kicks off in Islamabad 🎉https://t.co/QfQJesYVRf
— ICC (@ICC) November 16, 2024
इस दिन भारत पहुंचेगी ट्रॉफी
ट्रॉफी के टूर कार्यक्रम के तहत ट्रॉफी 26-28 नवंबर तक अफगानिस्तान का दौरा करेगी और फिर 10-13 दिसंबर तक बांग्लादेश, 15-22 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया, 6 से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड, 12-14 जनवरी तक इंग्लैंड का दौरा करने के बाद, ट्रॉफी 15-26 जनवरी तक भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. इसके बाद 27 जनवरी 2025 को पाकिस्तान वापस चली जाएगी.
इसे भी पढें:- US: भारत को 1400 से अधिक प्राचीन नायाब चीजें लौटाएगा अमेरिका; 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है इनकी कीमत