‘हैलो! मैं लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बोल रहा हूं…’, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को आया धमकी भरा कॉल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Threatening call To RBI: इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, स्कूल, होटल, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी मिली है. एक शख्य ने शनिवार को सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और खुद को आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया. इस कॉल के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रिजर्व बैंक को मिली धमकी

बीते शनिवार को सुबह 10 बजे एक शख्य ने रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया. फोन पर शख्य ने कहा, “हैलो! मैं लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बोल रहा हूं. पीछे का रास्ता बंद कर दो. इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है.” इतना कहकर शख्य ने फोन काट दिया.

पुलिस ने शुरू कर दी जांच

इस धमकी भरे कॉल के बाद रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब इस घटना की जांच शुरू कर दी है और शख्स की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि किसी ने शरारत किया है.

मुंबई के JSA लॉ फर्म को आया था धमकी भरा ईमेल

वहीं, 14 नवंबर, गुरुवार को मुंबई के JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को फरजान अहमद नाम की आईडी से धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें लिखा था कि JFA फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

लगातार मिल रही हैं धमकियां

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. पिछले 2-3 महीनों से स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, बस, ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. पिछले महीने मुंबई एयरपोर्ट पर एक CISF जवान को धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया कि अगर हवाई जहाज उड़ा तो कोई भी जिंदा नहीं बचेगा. हालांकि, ये धमकी झूठी निकली.

ये भी पढ़ें- PM Modi पहुंचे नाइजीरिया, राष्ट्रपति टिनुबू ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

Latest News

क्याु धरती पर है एलियंस का आना-जाना? पेंटागन की नई रिपोर्ट में 757 UFO की घटनाओं का खुलासा

Alien sightings report: पेंटागन ने यूएफओ को लेकर हाल ही में अपनी एक नई रिपोर्ट जारी की है. पेंटागन...

More Articles Like This