जो अपने मन को जीत लेता है, वही संसार पर विजय पा सकता है, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते हैं, और अच्‍छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं.

श्री कृष्ण कहते हैं, अगर तुम्हें किसी ने दुख दिया है तो बुरा मत मानना, क्योंकि लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते हैं, जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते हैं.

अहंकार तब उत्पन्न होता है, जब हम भूल जाते हैं कि प्रसंशा हमारी नहीं हमारे गुणों की की जा रही है.

हे कृष्णा तेरे सिवा कहां मिलता है कोई समझने वाला, जो भी मिलता है बस समझा कर ही चला जाता है.

श्री कृष्ण कहते हैं, कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ते खोजते हैं और कायर व्यक्ति बहाने.

श्री कृष्ण कहते हैं, युद्ध हो या जीवन, सफलता केवल तीन शस्त्रों से प्राप्त होती है- धर्म, धैर्य और साहस.

श्री कृष्ण कहते हैं, जीवन एक यात्रा है और इस यात्रा में तुम्हारा मार्गदर्शक तुम्हारा कर्म है.

श्री कृष्ण कहते हैं, अगर मन में श्रद्धा और विश्वास है, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.