Quiz Time: क्या आप जानते हैं विश्व की उस नदी का नाम जिसका पानी हमेशा रहता है गर्म?
आइए हम आपको बताते हैं वह कौन सी नदी है, जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है.
आपको बता दें कि इस नदी का नाम शाने-टिमिश्का (Shanay-Timpishka) है. इसे ला बोम्बा के नाम से भी जाना जाता है.
ये नदी अमेजन के जंगलों से होकर बहती है. ये अमेज़ॅन नदी की एक सहायक नदी है, जिसे "दुनिया में केवल उबलती नदी" या बॉयलिंग रिवर भी कहते हैं.
खास बात ये है इस नदी 6.4 किमी लंबी है. इसका पानी हमेशा उबलता रहता है. यह अपने जल के बहुत उच्च तापमान के लिए जाना जाता है - 45 ° C से लगभग 100 ° C तक.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.