‘महाराष्ट्र की जनता महायुति पर जताएगी भरोसा’, बोले गडकरी- ‘कुछ लोग मंदिर जाते हैं, कुछ मस्जिद…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Elections 2024: “राहुल गांधी जिस तरह से बोलते हैं, कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. मुझे लगता है कि लोगों को उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.’’ उक्‍त बातें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कही.

पीएम मोदी की स्मृति पर राहुल गांधी ने की टिप्पणी

राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह पीएम मोदी की भी स्मृति कमजोर है. नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के इस बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया है.

महाराष्ट्र की जनता महायुति पर भरोसा जताएगी

नितिन गडकरी से जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में महायुति गठबंधन की चुनौतियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाड़ी दल ने बड़े पैमाने पर मतदाता (विपक्ष द्वारा) भ्रमित थे. गडकरी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत महायुती गठबंधन पर भरोसा जताएगी. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद महायुति गठबंधन के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर मतदाता (विपक्ष द्वारा) भ्रमित थे.

विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान रची झूठी कहानी

नितिन गडकरी ने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाड़ी दल की ओर से यह कहानी गढ़ी गई कि अगर हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे तो हम डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान में संशोधन करेंगे.” गडकरी ने कहा, “संविधान बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. न तो हम ऐसा करेंगे और न ही दूसरों को ऐसा करने देंगे.”उन्‍होंने आगे कहा, “अब लोगों को एहसास हो गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष का अभियान झूठ पर आधारित था और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति को सकारात्मकता के साथ समर्थन देने का फैसला किया है.”

Latest News

नेतन्याहू के घर पर हमले का इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्लाह का मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीक ढेर

Israel Hezbollah war: इजरायली सेना ने चंद घंटों में ही पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर हुए हमले का चरमपंथी...

More Articles Like This