सऊदी अरब में टूटा मौत की सजा का रिकॉर्ड, एक साल में भारतीय सहित 100 से ज्यादा विदेशियों को दी गई फांसी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Arabia Executes Over 100 Foreigners: सऊदी अरब को अपने कठोर दंडात्मक कानूनों के कारण दुनिया भर में आलोचना का सामना करना पड़ता है. इस साल सऊदी अरब में 100 से अधिक विदेशियों को फांसी दी गई है. इसे सऊदी में दिए जाने वाले मृत्‍युदंड के आंकड़ों में अभूतपूर्व बढ़ोत्‍तरी के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि सऊदी अरब ने इस साल 100 से अधिक विदेशी नागरिकों को फांसी दी.

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र नजरान में एक यमनी नागरिक को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में फांसी पर चढ़ाया. इस साल फांसी पर लटकने वालों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है.

टूटे सारे रिकॉर्ड, सबसे बड़ी तादाद में दी फांसी

यमन के नागरिक को फांसी देने के साथ ही सऊदी अरब इस साल में अब तक 101 विदेशी नागरिकों को मौत की सजा दे चुका है. इसके साथ ही सऊदी अरब इस मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2023 और 2022 में सऊदी ने 34 विदेशी नागरिकों को फांसी दी थी. बर्लिन स्थित यूरोपियन-सऊदी ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स (ईएसओएचआर) के लीगल डायरेक्टर ताहा अल-हज्जी ने बताया कि सऊदी अरब में एक साल में विदेशी नागरिकों को फांसी देने की यह सबसे बड़ी तादाद है. इससे पहले सऊदी में कभी भी एक ही साल में 100 से अधिक लोगों को फांसी नहीं दी गई थी.

 हो रही आलोचना

वहीं, सऊदी अरब के विदेशी नागरिकों को फांसी देने पर ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने सऊदी अरब की आलोचना की है. ग्रुप ने कहा कि सऊदी अरब अपनी फांसी देने की ताकत का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है. इसके साथ ही राइट्स ग्रुप ने कहा कि सऊदी अरब अपनी छवि को नरम करने और इंटरनेशनल टूरिस्‍ट का स्वागत करने और निवेशकों के लिए यह कदम उठा रहा है.

30 साल में सबसे बड़ी तादाद में फांसी

एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में सऊदी अरब ने चीन और ईरान के बाद तीसरी सबसे बड़ी संख्या में कैदियों को फांसी दी है. इस साल सितंबर में सऊदी अरब ने 30 साल में सबसे बड़ी तादाद में फांसी दी. साल 1995 में सऊदी में 192 लोगों फांसी दी गई थी, वहीं 2022 में 196 लोगों को फांसी दी गई थी. वहीं, अब साल 2024 तक सऊदी अरब कुल 274 लोगों को फांसी दे चुका है.

किन देश के नागरिकों को फांसी दी गई?

रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब में इस साल अब तक पाकिस्तान के 21, यमन के 20, सीरिया के 14, नाइजीरिया के 10, मिस्र के 9, जॉर्डन के 8 और इथियोपिया के 7, भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका, सूडान,  इरिट्रिया और फिलिपींस के एक-एक नागरिक को फांसी दी.

ये भी पढ़ें :- G20 समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे PM Modi, संस्कृत मंत्रोच्चार के साथ हुआ स्वागत

 

Latest News

India’s GDP Growth Rate: G-20 में भारत का धमाका! जीडीपी ग्रोथ रेट में सबसे आगे, देखें पूरी लिस्ट

India’s GDP Growth Rate: भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Economy) बना हुआ है. जी-20 देशों में...

More Articles Like This