Uttarakhand: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी रंगदारी, दी ये धमकी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. पत्र में पांच दिन में पैसा देने को कहा गया है. पैसा न देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है. पीड़ित सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है. तहरीर में सौरभ ने कहा है कि वह बहुत भयभीत है.

जाने में पत्र में क्या लिखा है
“नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है. हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है. यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है.

पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें. अगर आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा. फिलहांल, पुलिस ने पीड़ित सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है.

Latest News

Sri Lanka: श्रीलंका में हुआ 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन, कुछ नए चेहरों ने भी ली शपथ

Oath Ceremony: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका ने हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में दो-तिहाई बहुमत हासिल...

More Articles Like This